कूचबिहार, 27 अप्रैल . सेना का मोर्टार शेल मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. घटना रविवार सुबह मेखलीगंज के वोटबाड़ी में हेलापाकारी मोड़ संलग्न इलाके की है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह इलाके में पत्थरों के हटाते समय स्थानीय लोगों को सेना का मोर्टार शेल मिला. इसके बाद पत्थर के ढेर के प्रबंधक ने मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इस बीच खबर फैलते ही लोग दहशत में आ गए. जबकि कई लोग देखने के लिए इकट्ठा होने लगे.
प्रबंधक इश्क अली ने कहा कि यह पत्थर तोतलाबारी से लाया गया था. शायद पत्थर के साथ मोर्टार शेल भी वहीं से आया होगा. इधर, मोर्टार शेल बरामद होने की खबर मिलते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने कब्जे में लिया.
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले सिक्किम में बाढ़ के कारण एक बांध टूट गया था और एक सैन्य के कई शिविर बह गया था. उस समय वहां से सेना के कई हथियार तीस्ता नदी में बह गए थे. इसके बाद से ही चेंगराबांधा से सटे इलाके में विभिन्न पत्थर के ढेरों से मोर्टार शेल बरामद किए जा चुके है.
/ सचिन कुमार
You may also like
कैट ने आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए दिल्ली इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल का दिया प्रस्ताव
'मेक इन इंडिया' बूस्टर : भारत में डायरेक्ट-टू-मोबाइल फोन लॉन्च करेगा 'एचएमडी ग्लोबल'
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' के वितरण पर जताई खुशी
रूस और अमेरिकी विदेश मंत्रियों ने की यूक्रेन संकट पर चर्चा
फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ⤙