वाराणसी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के व्यस्ततम सर्किट हाउस-भोजूबीर मार्ग पर सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सवारियों से भरे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में था और उसने सड़क पर कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद उसकी गाड़ी सीधे एक ऑटो में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे लोग चीख-पुकार मचाने लगे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इनमें गंभीर रूप से घायल सविता भारती (40) निवासी आयर चोलापुर को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायलों में सविता भारती के अलावा नरेंद्र कुमार (40) आयर चोलापुर, राहुल निवासी राजापुर, और आनंद (55) निवासी तिलमापुर सिंधोरा शामिल हैं। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी चालक अखिलेश, निवासी अनपरा (सोनभद्र), और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस देर रात तक मृत ऑटो चालक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Tata Punch का नया रूप देख ऑटो प्रेमियों में उत्साह, जल्द होगी बाजार में एंट्री
इस मिडकैप स्टॉक को Jefferies ने खरीदने की सलाह दी, कहा स्टॉक ₹375 के लेवल को कर सकता है टच, FII भी बुलिश
सिराज की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई हलचल – एशिया कप 2025 पर बड़ा सवाल
जुड़वा बहनों और जुड़वा भाइयों ने आपस में रचाई शादी, बच्चे पैदा हुआ तो दिखी ये अनोखी चीज
1st ODI: ट्रैविस हेड ने गेंदबाजी में किया धमाल, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 297 रनों का लक्ष्य