तिनसुकिया (Assam), 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रसिद्ध सांस्कृतिक व्यक्तित्व जुबीन गर्ग को समर्पित भव्य सार्वजनिक स्मृति और श्रद्धांजलि कार्यक्रम 12 अक्टूबर को डिगबोई में आयोजित किया जाएगा. इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का नाम राजहुआ श्रद्धा-श्रद्धांजलि आयोजन रखा गया है और यह पूरे दिन डिगबोई रिफाइनरी फील्ड में चलेगा.
यह स्मृति कार्यक्रम आईओसीएल (एओडी) कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन द्वारा दिग्बोई के निवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. दिनभर के कार्यक्रम में अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा, सार्वजनिक नाम-प्रसंग, कीर्तन पठन, दिहानम और समूह गायन तथा वाद्य संगीत प्रस्तुतियां शामिल होंगी.
शाम को मायाबिनी नामक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जुबीन गर्ग को समर्पित गीत, भाषण और कविता प्रस्तुत की जाएगी, जो Assamिया संगीत और संस्कृति में उनके अमिट योगदान का जश्न मनाएगा.
आयोजन समिति ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के प्रशंसकों को एकत्रित करना और Assamी राष्ट्र के हृदय जुबीन गा्र्ग का सम्मान करना है, जिनकी कला और आवाज़ लोगों को सीमाओं से परे जोड़ती रहती है.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो
वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता` रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को` 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान