सीएम योगी की मंशा धार्मिक पर्यटन की तरह हेल्थ टूरिज्म में भी इतिहास रचे यूपी
लखनऊ, 20 अप्रैल . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का जोर अब हेल्थ टूरिज्म पर है. इसमें चिकित्सा की परंपरागत विधा आयुष पर खासा फोकस है. आयुष में बिना किसी दुष्प्रभाव के निरोग और रोग होने पर इलाज का यह एक परंपरागत एवं प्रभावी जरिया है. योग सहित आयुर्वेद की वैश्विक स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता इसके संभावनाओं को और बढ़ा रही है. हर किसी के लिए उपयोगी होने के कारण आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) मनाती है.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर्बल उत्पादों को मान्यता देना भारत के लिए एक सुअवसर हो सकता है. आयुर्वेद की यह लोकप्रियता और वैश्विक स्वीकार्यता भारत के स्वदेशी ज्ञान और विरासत की संपन्नता का भी प्रमाण है. योगी सरकार को पूरा भरोसा है कि आने वाले वर्षों में भी इस विधा के स्वीकार्यता और लोकप्रियता का यही सिलसिला जारी रहेगा. इसलिए सरकार का पूरा फोकस इस परंपरा को विज्ञान से जोड़ने का है. ताकि आयुर्वेद प्रदेश, देश और दुनिया को आरोग्य की राह दिखा सके. जब ऐसा होगा तब उत्तर प्रदेश इसका अग्रणी खिलाड़ी होगा. यही योगी सरकार की मंशा भी है. इसको केंद्र में रखकर इस विधा के प्रोत्साहन के लिए प्रयास भी किए जा रहे.
आयुष का बढ़ता बाजार भी इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता का प्रमाण है. आंकड़े इसके गवाह हैं. वर्ष 2014 में आयुष उत्पादों का वैश्विक बाजार 2.85 अरब अमेरिकी डॉलर का था, जो 2024 में बढ़कर 43.4 अरब डॉलर का हो गया. यह 10 साल में 15 गुना से अधिक की वृद्धि है. 100 से अधिक देशों में भारत के बने हर्बल उत्पाद निर्यात किए जाते हैं. वैश्विक महामारी कोविड 19 के बाद इसमें अभूतपूर्व विस्तार हुआ. माना जा रहा है कि शैक्षिक और आर्थिक स्तर के बढ़ने के साथ लोग सेहत के प्रति और जागरूक होंगे. इससे आयुष का क्रेज और कारोबार दोनों बढ़ेगा.
आयुष के कारोबार में अभूतपूर्व वृद्धि और योग की वैश्विक लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि आने वाला समय इलाज की इसी प्राचीन विधा है. चूंकि उत्तर प्रदेश धन्वंतरि की धरती है. योग को क्रियात्मक स्वरूप देकर इसे हर किसी के लिए उपयोगी बनाने का श्रेय गुरु गोरक्षनाथ को जाता है. इसलिए उत्तर प्रदेश में इसकी संभावना और बढ़ जाती है.
आयुष की यह लोकप्रियता और स्वीकार्यता हमारे संपन्न स्वदेशी ज्ञान और विरासत की संपन्नता का भी प्रमाण है. यही क्रम जारी रहा तो परंपरा और विज्ञान के इस संगम के जरिये आयुष पूरी दुनिया को आरोग्यता की राह दिखा सकता है. भविष्य की इन्हीं व्यापक संभावनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को आयुष के लिहाज से देश में अग्रणी श्रेणी में लाना चाहते हैं. ऐसा होने पर उत्तर प्रदेश धार्मिक टूरिज्म के बाद हेल्थ और वेलनेस टूरिज्म का भी बड़ा बड़ा केंद्र बन जाएगा.
गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम से प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय लगभग बनकर पूरा है. इसमें नियमित कुलपति की नियुक्ति भी हो चुकी है. साथ ही ओपीडी का संचालन भी हो रहा है. यह विश्वविद्यालय गोरखपुर के पिपरी (भटहट) में स्थित है. विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री के कोर्स चलेंगे. योगी सरकार इलाज की इस विधा के प्रोत्साहन के लिए पहले ही आयुष बोर्ड का गठन कर चुकी है.
गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय के अलावा अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक और वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज भी शीघ्र संचालित होने लगेंगे. फिलहाल प्रदेश में इस समय 2110 आयुर्वेदिक, 254 यूनानी,1585 होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं. इसके साथ आठ आयुर्वेदिक कॉलेज एवं इनसे संबद्ध चिकित्सालय, दो यूनानी कॉलेज और इनसे संबद्ध चिकित्सालय और 9 होम्योपैथिक कॉलेज उनसे संबद्ध चिकित्सालय और वेलनेस सेंटर भी हैं.
आयुष के बढ़ते क्रेज और कारोबार से स्थानीय स्तर पर औषधीय खेती को प्रोत्साहन मिलेगा. इनके प्रसंस्करण के लिए स्थानीय स्तर पर कुटीर उद्योग लगेंगे. इनमें ग्रेडिंग, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, लोडिंग, अनलोडिंग और मार्केटिंग के लिए रोजी रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. लोग आसपास उगने वाली जड़ी-बूटियों का संग्रह कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे. इसका सर्वाधिक लाभ स्थानीय किसानों और छोटे उद्यमियों को होगा.
—————
/ बृजनंदन
You may also like
TS Inter Results 2025 Expected Soon: How to Download Your Marksheets Online
महिलाएं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं; डेटा और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में 1.6 करोड़ रुपये तक के पैकेज उपलब्ध
Rules for keeping gold at home: जानिए इनकम टैक्स के जरूरी नियम और लिमिट
VIDEO: 'तेज मारके स्टंप तोड़ देणा' — मैच के बीच विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में दिलचस्प बातचीत
Gorakhpur News: प्रेमिका के लिए परिवार छोड़ा, हत्या के बाद पिता ने न शव लिया न अंतिम संस्कार किया