नेल्लई, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज (शुक्रवार) भाजपा की ओर से तमिलनाडु के नेल्लई जिले में आयोजित होने वाले पहले बूथ समिति प्रभारी सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं।
कोच्चि में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह दोपहर 2.50 बजे थूथुकुडी हवाई अड्डे पहुँचेंगे। वहाँ से हेलीकॉप्टर से पलयनकोट्टई सशस्त्र बल मैदान पहुँचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से पेरुमलपुरम एनजीओ कॉलोनी स्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन के घर के लिए रवाना होंगे। एक चाय पार्टी में भाग लेने के बाद वे दोपहर 3.20 बजे वन्नारपेट और उत्तरी बाईपास रोड होते हुए कार से समारोह स्थल पर लौटेंगे।
इस सम्मेलन में अमित शाह लगभग एक घंटे भाजपा नेताओं और प्रमुख पदाधिकारियों से मिलेंगे और अपना संबोधन देंगे। वे केंद्र की भाजपा सरकार से आम लोगों को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बातचीत करेंगे। साथ ही गठबंधन पार्टी के साथ मिलकर चुनाव जीतने के लिए किए जाने वाले कार्यों के साथ चुनावी रणनीतियों की चर्चा करेंगे।
इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व नेता तमिलिसाई सुंदरराजन, अन्नामलाई, पोन राधाकृष्णन, एच. राजा और कई अन्य लोग भाग ले रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कल सुबह उस क्षेत्र का निरीक्षण किया जहाँ सम्मेलन आयोजित होगा। उन्होंने वहाँ स्थापित किए जा रहे भव्य पंडाल सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और सलाह दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
5 साल बाद WWE में हो सकती है स्टार रेसलर की वापसी, गुस्से में छोड़ दिया था साथ
Belly Fat Reduction : बिना जिम जाएं पेट को करें फ्लैट, बस करें ये 7 आसान सैर!
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ भी आ रहीˈˈ समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
Elvish Yadav: पिता गए दिल्ली, मां रिश्तेदार के पास... एल्विश यादव के घर पर पसरा सन्नाटा, जानें खुद कहां हैं
Supreme Court's Decision On Stray Dogs Issue : नसबंदी और टीकाकरण के बाद आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ा जाए, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला