कटिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन से कुल 443.83 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुमन कुमार जयसवाल और राजेश कुमार के रूप में हुई है. सुमन कुमार जयसवाल पूर्णिया जिले के टिक्कापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमता वार्ड नंबर 2 के निवासी हैं, जबकि राजेश कुमार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के राजा पाकर वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं.
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 443.83 लीटर विदेशी शराब, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकद 4,100 रूपये बरामद किए हैं.
कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बसगढ़ा की ओर जाने वाली एनएच-31 मार्ग से एक स्कॉर्पियो वाहन द्वारा शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने वाहन जाँच अभियान चलाया और स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक पकड़ा गया, मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के बाद एक्शन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स बेस पर शानदार स्वागत
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने` 8 लड़कियों के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड
मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुंबई में देश-विदेश के निवेशकों से करेंगे संवाद
India Mobile Congress 2025: 6G, AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी पर चर्चा