पटना, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . सारण जिले के सोनपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. गंगा और गंडक नदी के संगम तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की.
मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
रात से ही घाटों पर श्रद्धालुओं जमे रहे. महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग आस्था के साथ स्नान कर भगवान की आराधना की.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. एनडीआरएफ, गोताखोर दल और पुलिस बल को घाटों पर तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
सोनपुर मेला क्षेत्र में भी इस अवसर पर विशेष चहल-पहल रही. स्थानीय दुकानों और अस्थायी बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ ही पारंपरिक रूप से सोनपुर मेला अपने चरम पर पहुंच गया है.
जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय Superintendent of Police डॉ० कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत बाबा हरिहरनाथ मंदिर तथा काली घाट का स्थलीय निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया गया.
साथ ही सभी क्षेत्रांतर्गत सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा हरिहरनाथ मंदिर में लगे सभी कैमरों के मॉनिटर के माध्यम से हर पल पर रखी जा रही निगरानी का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like

'राजा शिवाजी' में सलमान खान बनेंगे वीर योद्धा जीवा महाला, पर्दे पर अफजल खान बने संजय दत्त से होगा भीषण युद्ध

'किसानों को 10 घंटे से ज्यादा बिजली दी तो काट लेंगे वेतन', सीएम ने विवादित आदेश किया रद्द, चीफ इंजीनियर को हटाया

लाफ्टर शेफ्स 3: कृष्णा ने ईशा मालवीय से खुद को बचाने की लगाई गुहार, अभिषेक बने मसीहा और मुंह पर चिपका दिया टेप

गजब! पैसा कमाने के लिए ठग ने बना दिया फर्जी बैंक, लोगों को लगाया करोड़ों रुपये का चूना, अब ऐसे हुआ गिरफ्तार

बिहार की जनता समझदार, राहुल गांधी को नहीं करेगी स्वीकार: ब्रजेश पाठक





