बाराबंकी 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर गिरफ्तार किया। जिसके ऊपर पंद्रह हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर रात थाना फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल उधर से निकली जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल से कूद कर भागने लगा तथा पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा भी बचाव में जब फायर किया गया तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया । घायल बदमाश का नाम सुनील लोनिया है।यह ठेकुआ थाना मोहम्मदपुर खाला का रहने वाला है। इस शातिर के ऊपर अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। तथा यह 15000 रुपए का इनामी भी है। घायल चोर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।तलाशी के दौरान इसके पास एक अवैध तमंचा 315 बोर ,एक खोखा जिंदा कारतूस 315 बोर,चोरी से संबंधित 1000 नगद रुपए व एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
Bharuch के Panoli GIDC फैक्ट्री में भीषण आग, किसी के घायल होने की खबर नहीं
POSH ऐक्ट के तहत शिकायतें 6 महीनों के अंदर हों दर्जः सुप्रीम कोर्ट
Jadavpur University छात्रा की मौत: National Women Commission ने 3 दिन में जांच और Police Report मांगी
सिक्स पैक एब्स पाने के लिए न्यूट्रिशन गाइड, जाने अभी आप
आम आदमी की थाली` और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान