बेतिया, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . लौरिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी प्रखंड स्थित नरसिंह नारायण स्टेडियम में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी एवं भाजपा विधायक विनय Biharी के समर्थन में हुई विशाल जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी. भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने मंच पर आते ही जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि “विनय Biharी कलाकारों के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने मुंबई की चमक छोड़ जनता की सेवा को चुना.” निरहुआ ने अपने लोकप्रिय गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” और “निरहुआ रिक्शावाला” गाकर सभा स्थल को देशभक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया.
सभा को Uttar Pradesh के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने भी संबोधित किया.
उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी चुनाव को पिकनिक की तरह लेते हैं—Haryana में जलेबी छानते हैं, अब Bihar में मछली पकड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने Bihar की माताओं-बहनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया है. महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई और आगे 2 लाख रुपये देने की योजना है. पाठक ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “हम नौकरी देकर जमीन नहीं लेते, एनडीए विकास की राह दिखा रहा है, जबकि महागठबंधन घोटालों में उलझा है.”
भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने मंच पर आते ही जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि “विनय Biharी कलाकारों के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने मुंबई की चमक छोड़ जनता की सेवा को चुना.” निरहुआ ने अपने लोकप्रिय गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” और “निरहुआ रिक्शावाला” गाकर सभा स्थल को देशभक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया. सभा का संचालन भाजपा नेता कौशल किशोर पांडेय ने किया. मंच पर विधायक विनय Biharी, विजय कुमार पांडेय, दीपक सिंह राजपूत, राजीव सिंह, रमेश राम, दिनेश यादव, सुरेश प्रसाद, चिंटू सिंह, लड्डू सिंह, आनंद सिंह सहित अनेक स्थानीय नेता उपस्थित रहे. “जय विनय Biharी” और “फिर आएगा एनडीए” के नारों से पूरा मैदान गूंजता रहा.
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like

फैसला ऑन द स्पॉट... कौन हैं डीएम मनीष कुमार वर्मा, जनता दर्शन में अवैध कब्जे पर ताबड़तोड़ एक्शन

भारत ने चल दी शतरंज वाली चाल, पाकिस्तान की साजिश नाकाम; फड़फड़ा नहीं पाएगा बांग्लादेश

बनारस से है नाता... कौन हैं अदिति मिश्रा, जो ABVP को मात देकर बनीं JNU की नई प्रेसिडेंट

एशियाई खेल: शांति और सद्भावना की स्थापना के लिए शुरू हुआ था एशिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन

रूस ने वेनेजुएला को क्या भेज दिया कि सहम गया अमेरिका, अब F-22 से हमले के पहले कई बार सोचेंगे ट्रंप





