भोपाल, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। एक 19 साल की युवती का शव उसी के ही घर में लहूलुहान हालात में मिला है। युवती का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया है। बताया जा रहा है कि युवती की अगले महीने अक्टूबर में शादी होने वाली थी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना टीटी नगर की है। यहां रहने वाली युवती रोशनी की जून में कोहेफिजा इलाके के रहने वाले एक युवक से सगाई हुई थी। अक्टूबर में उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां भी चल रही थीं। लेकिन इसी बीच, परिजन ने मंगलवार सुबह युवती को मृत हालात में उसके कमरे में देखा और पुलिस को सूचना दी। युवती के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं।
टीआई गौरव सिंह ने बताया कि मौके से कोई धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति घुसा था या नहीं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि रोशनी के पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
ट्रैक्टर` नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
चीन के 'विक्ट्री डे' परेड में सबसे बड़ी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन, जिनपिंग ने 'वैश्विक शांति' का किया आह्वान
आरडीआई स्कीम से वैश्विक स्तर पर देश के विज्ञान और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा
अपनी` लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
अंडरवाटर ड्रोन से लेकर परमाणु मिसाइलों तक, चीन की विक्ट्री परेड में दिखे ये नए हथियार