यमुनानगर, 28 अप्रैल . यमुनानगर के जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रहेगा और अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. जनता की सुरक्षा पुलिस का पहला कर्तव्य है. व्यापारियों को भी जरूरत पड़ने पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
सोमवार को यमुनानगर में अपना पदभार संभालने के बाद जिला लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा में हरदम मुस्तैद है. जनता के सहयोग के बिना किसी भी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसमें जनता का सहयोग जरूरी है और यही हमारी अपील भी है.
उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला हिमाचल और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. इस जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रहेगी. युवकों को नशा के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा और उनको खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी बाजारों में व्यापारी संगठनों के सहयोग और निगम की सहायता से प्रयास किया जाएगा. विशेषकर उन्होंने गैंगस्टरों द्वारा व्यापारियों को डराने और पैसे की उगाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया और खनन क्षेत्र में चलने वाले डंपरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. वहीं उन्होंने जनता से यातायात नियमों के पालना करने की अपील की.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
'सुहागरात नहीं मनाने दिया…' दूल्हा पहुंच गया थाना, शादी के चौथे दिन दुल्हन ने किया कांड ⤙
ग्वालियर: कांग्रेस की संविधान बचाओं रैली में दिग्विजय सिंह बाेले- अब मैं कभी मंच पर नहीं बैठूंगा
प्रदेश का हर कोना औद्योगिक उन्नति की धारा से जुड़े: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नैनीताल में अब पार्किंग की टेंशन खत्म! जानिए कैसे जीपीएस बदलेगा आपकी यात्रा