नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कोयला मंत्रालय शुक्रवार को Indian वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के साथ मिलकर नई दिल्ली स्थित फिक्की फेडरेशन हाउस में कोयला गैसीकरण-सतही एवं भूमिगत प्रौद्योगिकियों पर दूसरा रोड शो आयोजित करने जा रहा है. मंत्रालय ने इससे पहले 12 सितंबर को मुंबई में एक उच्च-स्तरीय रोड-शो आयोजित किया था.
कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि केंद्र सरकार उद्योग भागीदार के रूप में फिक्की के साथ मिलकर 26 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली स्थित फिक्की फेडरेशन हाउस में ‘कोयला गैसीकरण-सतही और भूमिगत प्रौद्योगिकियां’ पर एक रोड-शो का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि और कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
मंत्रालय ने कहा कि ये रोड शो मंत्रालय की ओर से हाल ही में शुरू की गई वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 13वें दौर के बाद आयोजित किया जा रहा है, जिससे कंपनियों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए कोयले का खनन और उपयोग करने में मदद मिलेगी. इस आयोजन का उद्देश्य भारत में कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकियों के विस्तार, निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त व्यावसायिक मॉडल विकसित करने और व्यावसायिक स्तर पर स्वदेशी गैसीकरण प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श करना है.
मंत्रालय ने कहा कि कोयला गैसीकरण से प्राप्त उत्पादों के विपणन और परियोजनाओं को उनके प्रारंभिक चरण में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उपयुक्त नीतिगत प्रावधानों पर भी चर्चा की जाएगी. भारत ने वर्ष 2030 तक 100 मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. इस रोड शो में रसायन, पेट्रोकेमिकल, तेल एवं गैस, इस्पात, एल्युमीनियम, बिजली, कोयला और संबद्ध क्षेत्रों के हितधारकों के साथ-साथ प्रमुख निवेशकों और वित्तीय संस्थानों के एक साथ आने की उम्मीद है.
कोयल मंत्रालय के मुताबिक यह आयोजन उद्योग जगत के नेताओं, निवेशकों और नीति निर्माताओं को विचारों का आदान-प्रदान करने, निवेश के अवसरों का पता लगाने और देश भर में कोयला गैसीकरण परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए सहयोगी रणनीतियों की पहचान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. कोयला गैसीकरण पर दूसरा रोड शो, स्वच्छ, टिकाऊ और आत्मनिर्भर ऊर्जा समाधानों की दिशा में भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
गुना में 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय मेला का आयोजन
पीएम मोदी ने राजस्थान को 3 नई ट्रेनों की दी सौगात, रेल मंत्री बोले- अब कुल्हड़ में चाय…
यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड में बड़ी कार्रवाई, हरिद्वार में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट सस्पेंड
जीएसटी दरों में कमी से व्यापारी और जनता को मिलेगा लाभ : सीमा द्विवेदी
संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए हुई बैठक: खड़गे