सांबा , 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । लद्दाख के माननीय उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज वार्षिक समागम के अवसर पर जम्मू के सांबा जिले के राया सुचानी गाँव स्थित राजा मंडलीक जी के पूज्य देवस्थान पर मत्था टेका। उपराज्यपाल का समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और इस पावन अवसर पर उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।
पूजा-अर्चना करते हुए कविंदर गुप्ता ने समुदाय की शांति, समृद्धि और कल्याण के साथ-साथ आम जनता के कल्याण के लिए राजा मंडलीक जी से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने ऐसे समागमों के माध्यम से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को संरक्षित करने के लिए समुदाय की सराहना भी की।
इस अवसर पर समुदाय के अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने उपराज्यपाल को समुदाय के सदस्यों की समस्याओं और आकांक्षाओं से अवगत कराया। उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं पर उचित विचार किया जाएगा तथा समुदाय के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानीˈ संग बनाया था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो
Box Office Collection : रजनीकांत की कुली बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब, धीमी हुई कमाई की रफ़्तार
जिन 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, अगर उसमें कुछ गलत नहीं तो चुनाव आयोग सार्वजनिक करे लिस्ट, दिग्विजय सिंह की डिमांड
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरनेˈ की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार