राजगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से बीते रोज घर से बिना बताए गायब हुई 13 वर्षीय बालिका को महज 12 घंटे में देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्ताब कर परिजनों के सुपुर्द किया, वहीं मौके से अपचारी बालक को भी अभिरक्षा में लिया.
थाना प्रभारी पूजा परिहार ने गुरुवार को बताया कि माचलपुर निवासी 13 वर्षीय बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, तलाशने पर नही मिली तो अज्ञात पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना, तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महज 12 घंटे में बालिका को देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मौके से अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

जीवित बच्चे देने वाले 'सांप' ने उड़ाई नींद! 'अकेली' रसेल वाइपर ने डिब्बे में 48 सपोलों को दिया जन्म

पंजाब: मोगा में नशा तस्करों की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

सोनी राजदान बर्थडे: 'आहिस्ता-आहिस्ता' से शुरू हुआ बॉलीवुड का सफर शादी के बाद थमा, 62 की उम्र में पूरी की बेटी संग काम की ख्वाहिश

एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई` रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ

नारनौल: राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगी केंद्रीय विवि की टीम





