फारबिसगंज/अररिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने गौ माता की सेवा के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। वही, इस संस्था ने रोटी बैंक रिक्शा की शुरुआत की है, जो ये रिक्शा जन्माष्टमी पर्व के दिन से प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे सुबह तक शहर में घर-घर जाकर गौ माता के लिए रोटी और अन्य खाद्य सामग्री एकत्र करेगा।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि यह सेवा जन्माष्टमी पर्व से शुरू हो जाएगी। यह पहल गो सेवा के प्रति जन सहभागिता और जागरूकता को बढ़ाने और लोगों को गो-संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। वही, मारवाड़ी युवा मंच के इस पहल को फारबिसगंज शहर के लोगों ने खूब सराहा है। वही, इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर, महामंत्री निखिल चिरानिया और कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, निशांत गोयल, पूर्व सचिव कुणाल केडिया, जयंत पांडिया, अमन अग्रवाल, प्रमोद केडिया, देवेश गोलछा, विवेक खेमानी समेत कई लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
प्रेम कहें या सनक! सालों तक पड़ोसी लड़केˈ के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
'सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन' से जेनेटिक बीमारी पर काबू, समानता और सम्मान की गारंटी : पीएमओ
बिहार एसआईआर पर विपक्ष के आरोप, सत्ता पक्ष ने कहा- सदन बाधित करने की सोची-समझी योजना
फैक्ट चेक: ईसीआई ने विदेशी मीडिया की खोली पोल, मतदाता सूची में हेराफेरी के विपक्षी दावे को किया खारिज
कर्नाटक के फैंस को बड़ा झटका, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच नहीं होंगे चिन्नास्वामी स्टेडियम में