-नशे और अपराध के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग
झज्जर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में स्थित बहादुरगढ़ नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर भिवानी जिले की मनीषा की मृत्यु के मामले में न्याय करवाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में हिंदू जागरण मंच, दया निधि सेवा ट्रस्ट, मेरी बेटी मेरा गौरव संस्था व गौ सेवा समिति सहित कई संस्थाओं के लोग शामिल रहे। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने किया।
तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मनीषा किसी एक परिवार की बेटी नहीं है बल्कि समस्त हरियाणा की बेटी है। पूरे हरियाणा के साथ-साथ देश आज बेटी को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहा है। मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए तभी संभव है जब सीबीआई जांच करे। इसमें जो भी दोषी हो उसको कड़ी सजा मिले। ताकि मनीषा ही नहीं समस्त महिला वर्ग को न्याय मिल सके।
दया निधि सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शिवम भारद्वाज ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ चल रही है इसलिए बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कठोर क़ानून बनना चाहिए। अनेक अपराध नशे की वजह से होते हैं इसलिए सरकार को शराब व दूसरी प्रकार के नशे को रोकने के लिए सख्त होने की जरूरत है। तहसीलदार सुदेश मेहरा ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनका ज्ञापन प्रशासनिक नियमों के अनुसार अग्रेषित करने का आश्वासन दिया।
दया निधि सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमबीर छिकारा व समाज सेविका बबीता दहिया भी मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुदेश मेहरा को ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
भगवान विश्वकर्मा की पूजा: महत्व और विधि
भारत के प्रमुख शिव मंदिर: आस्था और इतिहास का संगम
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर केˈ मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानोंˈ में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आपˈ भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स