अगली ख़बर
Newszop

जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ

Send Push

– ग्रामीण आजीविका को सशक्‍त करने में पशुधन बहुत आवश्‍यकः राकेश सिंह

– किसानों की आय दुगनी करने के लिए पशुपालन एक अच्छा विकल्पः लखन पटेल

जबलपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में बुधवार को जबलपुर के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में पशु आंतरिक एवं रोग निरोधक चिकित्सा विषयक वार्षिक अधिवेशन का भव्य उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम के विशिष्‍ट अतिथि पशु पालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार लखन पटेल तथा अध्‍यक्षता नानाजी देशमुख पशु चिकित्‍सा विज्ञान विश्‍वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मंदीप शर्मा थे.

मुख्य अतिथि मंत्री राकेश सिंह ने इस कल्‍याणकारी कार्य के लिए आयोजकों को धन्‍यवाद व शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने पशु चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे ग्रामीण आजीविका की रक्षा एवं पशुधन स्वास्थ्य संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. पशु चिकित्‍सक मूक प्राणि‍यों की पीड़ा को समझकर उनका उपचार करते हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है.

उन्‍होंने राष्‍ट्र ऋषि नानाजी देशमुख को नमन करते हुए कहा कि उनके ग्रामोदय की कल्‍पना का मुख्‍य आधार पशुधन ही है. पशुधन से ग्रामीण आजीविका को सशक्‍त करने के उनके विचार अद्भुत हैं. इस सम्‍मेलन में पशुओं के उपचार व दवाईयों के अनुसंधान के संबंध में विचार विमर्श से जो सारतत्‍व निकलेगा वह पशुधन की सुरक्षा के लिए अमृत समान होगा. हमारे बुजुर्ग पशुधन का बहुत सम्‍मान करते थे, वे दुधारू पशुओं के साथ कमजोर व बुजुर्ग पशुओं की देखभाल व इलाज करते थे. लेकिन परिस्थितियां बदली और अब धीरे-धीरे पशुधन कम होने लगे. आज पशुधन की बहुत आवश्‍यकता है. नई पीढ़ी को पशुधन के महत्‍व के बारे में जानकारी देना सभी की जिम्‍मेदारी है.

उन्‍होंने बाहर से आने वाले डेलीगेस्‍ट को जबलपुर को जानने व पहचानने की सलाह देते हुए कहा कि भेड़ाघाट में धुंआधार जल प्रपात जैसे एतिहासिक पर्यटनों को अवश्‍य देखें. उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों, शासन एवं उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे तकनीकी नवाचार आधारित पशु स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा मिल सके.

विशिष्ट अतिथि मंत्री लखन पटेल ने नवाचार एवं शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा पशु चिकित्सकों को आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर पशु उत्पादन एवं कल्याण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने चाहिए. किसानों की आय दुगनी करने के लिए पशुपालन एक बहुत अच्छा विकल्प है उन्होंने पशुपालन विभाग की पशुपालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही पशुपालन में ब्रीड इंप्रूवमेंट को अति आवश्यक बताया. उन्‍होंने इस तरह के सम्मेलन को मील का पत्थर बताया जो की प्रदेश और देश के पशुपालन में उपयोगी होगा.

कार्यक्रम में कुलगुरू प्रो. मंदीप शर्मा ने कहा कि उभरते और पुनः उभरते पशु रोगों से निपटने के लिए पशु चिकित्सा अनुसंधान एवं व्यवहार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा विश्लेषण एवं उन्नत तकनीकों का समावेश अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने इस सम्मेलन के विषयों को आज के परिवेश के लिए उपयुक्त बताते हुए कहा कि आज सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से वैज्ञानिक आए हुए हैं नि:संदेह सभी अपने-अपने जगह पर हो रहे रिसर्च कार्य को आपस में साझा करेंगे और क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों को निपटाने के लिए कोई हाल अवश्य ही निकलेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विकसित भारत अभियान 2047 के लिए पशुधन एवं प्राकृतिक खेती की उपयोगिता के ऊपर प्रकाश डाला.

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंचासीन अतिथियों द्वारा मंच से राष्ट्रीय संगोष्ठी के कंपेन्डीयम, न्यूज लेटर, वेब एप्लीकेशन तथा डॉ वाष्‍णेय की पुस्तक होम्योपैथी इन वेटरिनरी मेडीसिन का अनावरण एवं विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. साथ ही विशिष्‍ट योगदान देने वाले पशु चिकित्‍सकों को सम्‍मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान देशभर से आये पशु चिकित्‍सक पशु चिकित्सा में क्रांति लाने तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से पशु स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किये.

इस राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में पशु चिकित्‍सा विज्ञान विश्‍वविद्यालय के डीन डॉ. आर के शर्मा, सचिव डॉ देवेंद्र गुप्ता, वीआईपीएम के अध्यक्ष डॉ ए यू भीकाने तथा वीआईपीएम के सचिव डॉ नीलेश शर्मा, कुलसचिव डॉ एस एस तोमर, विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदन से हुआ, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया था.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें