Next Story
Newszop

अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद

Send Push

सिलीगुड़ी, 18 मई . सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास संलग्न ठाकुरनगर रेलवे लाइन के बगल में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव देखा. एनजेपी थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला के कपड़े भी मिले है. एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

/ सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now