धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विदाई के साथ ही शनिवार 6 सितम्बर को विसर्जन पूर्व की तरह रुद्रेश्वर घाट रुद्री में किया जाएगा। विसर्जन के लिए निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। वहां पर बड़ी मूर्तियां के लिए क्रेन की व्यवस्था की जाएगी वहीं छोटी मूर्ति के लिए पारंगत गोताखोर उपस्थित रहेंगे।
विसर्जन स्थल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए महापौर आज सुबह पार्षदों की टीम के साथ रुद्री घाट पहुंची। महापौर द्वारा निगम अधिकारियाें काे अनेक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ शहर की परंपराओं का निर्वाह करते हुए गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपादित किया जाए, किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो , इसके लिए उन्होंने टास्क फोर्स के रूप में एक टीम गठित करने निर्देशित किया। निगम प्रशासन को निर्देशित करते हुए आगे कहा कि छोटे मूर्तियों के लिए पूर्व की तरह विंध्यवासिनी मंदिर तथा आमा तालाब के पास निगम द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा जहां से पूरे सम्मान और विधि विधान के अंतर्गत मूर्तियों को रुद्रेश्वर घाट में लाकर विसर्जन किया जाएगा। शहर की तालाबों में जल प्रदूषण को देखते हुए पूर्व की तरह विसर्जन प्रतिबंधित रहेगी।
रुद्रेश्वर घाट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर शिफ्ट वाइस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी जिसमें जिला प्रशासन के सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में निगम के अधिकारी तथा विद्युत विभाग , जल विभाग, पुलिस विभाग के लोग तैनात रहेंगे । किसी भी प्रकार की कठिनाई व परेशानी के लिए वहां आने -जाने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
खलील ने बिगाड़ा श्रेयस अय्यर का खेल, यशस्वी भी बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने फेल, दलीप ट्रॉफी में बड़े सितारों की बनी रेल
सामने आई भारत` के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
GST की दरों में बड़ा बदलाव, टैक्स सुधार से खपत बढ़ेगी, विकास को मिलेगी तेज गति
शॉट खेलकर हाथ से बल्ला छूटा और स्टंप्स में जाने लगा, ट्रिस्टन स्टब्स ने फिर गिरते-पड़ते बचाया, देखें VIDEO
मां लक्ष्मी की कृपा से आज इन 5 राशियों के लिए खुलेंगे किस्मत के दरवाज़े, वीडियो राशिफल में देखे आज सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल