Next Story
Newszop

जीवन के सफर में हमेशा मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए: दीपक कामड़े

Send Push

धमतरी, 12 मई . भारतीय बौद्ध महासभा धमतरी द्वारा बुद्ध विहार दानीटोला वार्ड में साेमवार काे बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. सोमवार को बुद्ध विहार में भगवान गौतम बुद्ध के 2587 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रामपुर वार्ड के प्रवीण वैद्य ने बुद्ध वंदना, धम वंदना एवं संघ वंदना का पाली भाषा एवं उसका हिंदी अनुवाद कर पाठ किया.

इसके बाद राकेश वैद्य द्वारा सामूहिक रूप से मंगल गाथा एवं त्रिशरण पंचशील का पाठ किया गया. भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष पालनहार मेश्राम ने उपस्थित समाजिक जनों को बुद्ध जयंती की बधाई देते हुए आगामी समय में पांच दिवसीय विपश्यना शिविर लगाने की बात कही.

दीपक कामड़े ने महाकरुणिक तथागत बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने जीवन के सफर में हमेशा मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए. दानीटोला वार्ड से तक्षशिला गजबिए ने तथागत का अर्थ बताते हुए कहा कि जो तथ्यों से अवगत कराएं वो तथागत कहलाता है. साथ ही त्रिगुण पावन बुद्ध के बारे में जानकारी दी. प्रवीण वैद्य ने जीवन मे विपश्यना के महत्व पर अपने विचार सभी से साझा किया. इस कार्यक्रम संचालन लालबगीचा वार्ड से दीपक सहारे ने किया किया गया.

कार्यक्रम के अंत में समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. इसके बाद प्रसाद के रूप में फल एवं खीर पूड़ी का वितरण किया गया. इस अवसर पर वर्षा वैद्य, सुधा चौहान, श्वेता, भोला खापर्डे, मनोज सेडे, बी आर कुटारे, रोमी गजभिए, संजय गजभिए, संतोष नंदेश्वर, उमाकांत वैद्य, संदीप वैद्य, राकेश वैध, गोपाल कामड़े, प्रवीण सहारे, नंदकिशोर मडामे, भारत बागड़े, नारद बागड़े, दिनेश रामटेके, राजू बागड़े, चंद्रकांत वैद्य, आकांक्षा कुटारे सहित सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now