विशाखापट्टनम, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के सातवें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने सोमवार को तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स को 34-31 से मात दी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। खास बात यह रही कि यूपी की टीम एक समय 8 अंकों से पीछे थी, लेकिन बेहतरीन खेल दिखाते हुए उसने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
मुकाबले की शुरुआत दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर के साथ हुई। यूपी के कप्तान सुमित ने शुरुआती अंक दिलाए, लेकिन पटना के अयान के मल्टीपॉइंटर रेड और मजबूत डिफेंस ने यूपी को पीछे धकेल दिया। पहले हाफ तक स्कोर 19-13 से पटना के पक्ष में था।
ब्रेक के बाद यूपी ने रणनीति बदली और सुपर टैकल में आशू ने अयान को लपकते हुए टीम को गति दी। इसके बाद सुमित और भवानी के शानदार टैकल्स ने पटना को ऑलआउट कर यूपी को 26-25 से बढ़त दिला दी। आखिरी पलों में गगन के मल्टीपॉइंटर रेड और सुमित के निर्णायक टैकल ने यूपी की जीत सुनिश्चित कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
चायवाले` पर फिदा हुई लैडी डॉक्टर दूल्हा बनाकर लाई घर बोली- जब भी कमरे में आता है तो..
यूएई कप्तान मुहम्मद वसीम ने तोड़ा रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड
न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के लिए, मार्कस स्टॉइनिस की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी
सेमीकॉन इंडिया 2025ः प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 48 देशों के 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे
खरगोनः पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज युवा संगम का आयोजन