पूर्वी सिंहभूम, 17 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत नगर में छह अप्रैल को हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद कुख्यात अपराधी सैफ अली उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी और प्रमाणों के आधार पर आरोपित सैफ अली को उसके कपाली स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया.
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद तौकीर आलम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सैफ अली ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया कि इस वारदात में उसके साथ दिल नवाज गद्दी उर्फ बियर भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डीएसपी ने बताया कि सैफ अली कुछ महीने पहले तक बेंगलुरु में काम कर रहा था और त्योहार के मौके पर ही जमशेदपुर लौटा था. घर लौटने के बाद उसने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. उसका मो. अलतमश से पुराना विवाद था और साल 2023 में उसने अलतमश के भाई पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद वह जेल चला गया था. जेल से छूटने के बाद उसने बदला लेने की योजना बनाई और इस बार खुद अलतमश को निशाना बनाया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅