कोरबा, 15 मई . कोरबा स्थित रानी धनराज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ में हड़कंप मच गया. अस्पताल से मरीजों को किसी तरह बाहर सुरक्षित निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. दमकल की कई गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार , आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में लगी. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ. आगजनी की घटना के बाद प्रसूता महिला और नवजात शिशु को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर सड़क किनारे बैठने को मजबूर हो गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.मरीज, उनके परिजन और स्टाफ बाल-बाल बचे.
/ हरीश तिवारी
You may also like
“10,000 Gavaskar..” BCCI ने सुनील गावस्कर के सम्मान में किया ये खास काम, दिग्गज को दिया ये तोहफा
'एक अभिनेता से कहीं बढ़कर थे ओम पुरी', नसीरुद्दीन शाह ने शेयर किया पोस्ट
अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निफ्टी 25,000 के पार बंद
यूपी सरकार ने गरीबों की थाली तक राशन पहुंचाने के लिए खोला खजाना
IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले वापस अपने देश लौटेंगे ये 8 खिलाड़ी, सामनें आई आखिरी तारीख