नैनीताल, 28 अप्रैल . तेज गर्मी के बीच अचानक देवभूमि उत्तराखंड का मौसम आने वाले दो-तीन दिनों में बदलने जा रहा है. ऐसे में होने वाली इस बारिश से नैनीताल भी अछूता नहीं रहेगा.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जनपद में 30 अप्रैल से बारिश शुरु हो सकती है जो 04 मई तक जारी रह सकती है. जनपद में 30 अप्रैल को जहां कुछ जगहों पर काफी हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
इसके बाद 01 मई के दिन नैनीताल जनपद में अनेक स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश होगी. जबकि इसी दिन कुछ जगहों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के अलावा कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं के चलने की चेतावनी हैं.
वहीं 02 मई को नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि इसी दौरान कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के अलावा कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चलने की चेतावनी जारी की गई हैं.
3 व 4 मई को नैनीताल जनपद की कुछ जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि इन स्थितियों में उचित होगा कि…
किसान अपनी कटी हुई उपज को सुरक्षित स्थान पर रखें. आकाशीय बिजली की गर्जना, झोंकेदार हवाओं के समय घर के अन्दर रहें और खिड़कियों व दरवाजे बंद रखें.
आकाशीय बिजली की गर्जना के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे. लोगों को सलाह है कि वे आकाशीय बिजली की गर्जना व झोंकेदार हवाओं के समय सुरक्षित स्थानों व पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें. आकाशीय बिजली की गर्जना व झोंकेदार हवाओं के दौरान जानवरों को बाहर न बांधे.
/ DEEPESH TIWARI
You may also like
पहले दोस्त ने पत्नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति ⤙
ब्यावर रेप कांड में नए खुलासे: पूर्व पार्षद का नाम सामने आया
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 860 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ
बाबू जल्दी आओ न मन हो रहा', महिला वकील को मैसेज कर कैब ड्राइवर ने पार की सारी हदें!!! ⤙
बलुचिस्तान में आज भी जारी है स्वतंत्रता की जंग: मुख्यमंत्री