झज्जर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . बहादुरगढ़ के पास गांव रोहद में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. यह युवक गांव रोहद का ही निवासी था. मृतक की आयु करीब 24 साल थी. पुलिस ने इसी गांव के निवासी तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक युवक की पहचान गांव रोहद के निवासी दीपक के रूप में हुई है.
दीपक के पिता रघुबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि Saturday की सुबह उनके ही गांव का निवासी सोनू उनके घर आया और दीपक को बुलाकर अपने साथ ले गया. उस समय उनके मन में किसी तरह की शंका नहीं थी. उन्हें दिनभर भी किसी प्रकार की चिंता नहीं हुई.
परिवार के सभी लोग दिन भर सामान्य तरीके से अपने कामकाज में लग रहे. रघुवीर ने बताया कि सायंकाल लगभग साढ़े सात बजे उनके पास सोनू का फोन आया और उसने बताया कि दीपक को चोट लग गई है और वह उसको रोहतक पीजीआई लेकर आया है. सोनू से यह जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पीजीआई रोहतक पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच करके दीपक को मृत घोषित कर दिया.
रघुबीर ने अपने बेटे दीपक की हत्या का आरोप सोनू और उसके साथियों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि दीपक, सोनू, चिराग और प्रवीन सभी सोनू की कार में सवार थे.
इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में उनकी कहासुनी हो गई. जिसपर सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक की चाकू मारकर हत्या कर दी. दीपक की गर्दन पर चाकू से हमले के गहरे घाव मिले हैं और उसकी मौत चाकू के हमले से ही हुई है.
Saturday की रात को पीजीआई रोहतक के माध्यम से और मृतक दीपक के परिजनों के माध्यम से वारदात की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ के आसोदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. तुरंत दीपक के शव को कब्जे में ले लिया और मामले की तह तक जाने के लिए परिवार जनों से जरूरी जानकारी जुटानी शुरू कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवाया गया. पुलिस ने रघुबीर की शिकायत पर सोनू, चिराग और प्रवीन तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. रघुवीर ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे दीपक को हमलावर खुद ही पीजीआई रोहतक लेकर गए थे. वारदात के बाद से तीनों फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. दीपक चार बहन भाईयों में तीसरा था. वह केवल नौवीं कक्षा तक पढ़ा था और आजकल घर में ही रहता था.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like

स्वच्छ हवा की मांग करने वालों के साथ 'क्रिमिनल' जैसा व्यवहार... दिल्ली पुलिस के एक्शन पर भड़के राहुल गांधी

बिहार में आखिरी रण की तैयारी, नेपाल सीमा 72 घंटे के लिए सील, झारखंड-यूपी-बंगाल बॉर्डर पर सिक्योरिटी चौकस

बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान- हम जीत के लिए आश्वस्त हैं

पेट दर्दˈ से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पास चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट﹒

खजाने की खोज में प्रयागराज के पथरबंदी महादेव मंदिर की दीवार काटी, जांच में जुटी पुलिस





