हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के हरिद्वार स्थित आवास तरुण हिमालय शिवलोक पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई।
मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में दिवाकर भट्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। जिस उद्देश्य से राज्य का निर्माण हुआ था, उसे हम अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं। विशेषकर पौड़ी मंडल की स्थिति चिंताजनक है, जहां लगातार पलायन बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की भावना के अनुरूप विकास नहीं हो पाया, इसलिए अब राज्य में कुछ नया होने जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को उत्तराखंड की राजनीति में नई संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
राजस्थान: स्कूल में छात्राओं के साथ करता था यौन उत्पीड़न, लेक्चरर पति का पत्नी ने ही खोल दिया राज
अल्लू अर्जुन ने दादी के निधन के बाद मुंबई में काम पर लौटने की की शुरुआत
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 1 सितंबर से लागू
Yamaha R15 के प्रतिस्पर्धियों की तुलना: कीमत, प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन