गुमला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग की अध्यक्षता में बसिया प्रखंड के तिर्रा केमता टोली में Saturday को बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कुडमी समुदाय को आदिवासी का दर्जा दिलाने की मांगों का समर्थन किया गया और तेली समाज को भी कुड़मी समुदाय की तर्ज पर आदिवासी की सूची में शामिल करने की मांग हुई.
इस अवसर पर समाज के अध्यक्षता करते हुए उदासन नाग ने कहा कि Jharkhand में रहने वाले सभी Jharkhandियों को भारत का संविधान अधिकार देता है कि वे अपने समुदाय के अधिकारों की मांग संवैधानिक तरीके से रख सकें. इसलिए कुर्मी समाज अपने अधिकार की मांग कर रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह Jharkhand के तेली समाज को भी आदिवासी की सूची में शामिल करे. उन्होंने कहा कि न सिर्फ कुड़मी बल्कि तेली समाज का रहन-सहन रूढ़िवादी है और वर्षो से तेली समाज भी अपने समुदाय को आदिवासी की सूची में शामिल करने की मांग कर रहा है. इसलिए तेली समाज की मांगें जायज हैं. लेकिन समाज में अशोक भगत जैसे लोग जानबूझकर समुदाय के खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं. इसे तेली समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय की तर्ज पर तेली समाज भी अपने हक और अधिकार को लेकर सरकार से लंबे समय से मांग कर रही है. लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. पूर्व की सरकार हो या वर्तमान की सरकार सभी ने तेली समाज को ठगने का काम किया है. इसलिए सरकार तेली समाज को भी आदिवासी का दर्जा देने की दिशा में जल्द ठोस निर्णय ले, नहीं तो समाज अपने अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लडे़गा.
मौके पर मुख्य रूप से उदासन नाग, भागीरथी साहू, दिलीप साहू, कृष्ण ओहदार, मुकेश ओहदार, गोवर्धन साहू, अभिषेक साहू, गुरुचरण साहू, अजय साहू समेत समुदाय के अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

28 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में तरक्की के योग हैं, नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है

उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर, सुबह के समय बढ़ी ठिठुरन, बागेश्वर समेत इन जिलों में बारिश

टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने मारी बाजी, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 — ये हायक्रॉस या क्रिस्टा नहीं!

तीन खिलाड़ी जो ले सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह, साउथ अफ्रीका सीरीज में नंबर 4 खाली... एक की एवरेज 50 से ज्यादा

Stocks to Buy: आज Firstsource और HBL Power समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल





