गुवाहाटी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . आज पंचमी है. इस वर्ष गुवाहाटी के प्रमुख पूजा पंडालों को खास थीम पर सजाया जा रहा है. दुर्गा पूजा पंडाल अपनी भव्य सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध हैं.
उल्लेखनीय है कि राजधानी के पांडु स्थित कामाख्या नगर की दुर्गापूजा इस वर्ष 31वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. स्वाभाविक रूप से अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष की पूजा को और अधिक भव्य एवं आकर्षक बनाने की तैयारी में समस्त क्षेत्रवासी पहले से ही जुट गए हैं.
पिछले कई वर्षों से आयोजन की सफलतापूर्वक पहचान बनाकर पांडु-मालीगांव क्षेत्र की कामाख्या नगर दुर्गापूजा समिति को गुवाहाटी महानगर की एक प्रमुख ऐतिहासिक पूजा समिति के रूप में मान्यता मिली है. इस वर्ष भी इसका अपवाद नहीं होगा.
संगठन सचिव विजय सिन्हा, कार्तिक सरकार और गौतम चौधरी ने बताया कि इस बार पूजा का शुभ उद्घाटन पंचमी को तथा विसर्जन दशमी को होगा. पंचमी के दिन मातृ प्रतिमा का अनावरण गुवाहाटी के उलुबाड़ी स्थित रामकृष्ण मिशन के महाराज करेंगे. प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी महाअष्टमी के दिन पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध क्विज़ मास्टर अभ्र दास के संचालन में ओपन क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित होगी, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.
कामाख्या नगर की पूजा की एक और विशेषता यह है कि यहां का मंडप एवं अन्य सभी सामग्री पर्यावरण अनुकूल साधनों से तैयार की जा रही है. समिति सदस्यों के अनुसार, अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन दोपहर के भोजन का आयोजन होगा जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण करेंगे.
करीब तीन महीने की लंबी तैयारी और क्षेत्रवासियों के सामूहिक प्रयास से आयोजित इस भव्य पूजा का आनंद लेने और इसका साक्षी बनने हेतु महासचिव संजय सेनगुप्ता ने समस्त गुवाहाटी और Assamवासियों से अनुरोध किया है. सभी लोगों के कदमों की रौनक से यह पूजा प्रांगण सफल हो और यह मिलन मेला सार्थक बने.
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
You may also like
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर` की Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
सूचना का अधिकार सशक्त हथियार, जनजागरूकता जरूरी : पीएन द्विवेदी
आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मंडल रेल चिकित्सालय में लगा रक्तदान शिविर, 35 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर` सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
राशिफल 2 अक्टूबर 2025: सफलता के लिए अनुशासन और संतुलन का महत्व