पुलिस ने ऑटो रिक्शा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . स्थानीय पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक ऑटो सहित एक आरोपी को काबू किया है. अपराध शाखा फरुखनगर की टीम द्वारा सेक्टर-44/45 गुरुग्राम से आरोपी को काबू किया है. आरोपी की पहचान विमल कुमार (उम्र-44 वर्ष) निवासी गांव तराराई, जिला औरैया (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार एक सीएनजी ऑटो को लेकर ड्राइवर जा रहा था.
पुलिस ने उसे रुकवाकर तलाशी ली तो खुलासा हुआ कि वह ऑटो चालक ऑटो में अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहा है. आरोपी के कब्जा से सीएनजी ऑटो रिक्शा में रखा 20 किलो 700 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ. उसके खिलाफ थाना सेक्टर गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया.
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने sunday को बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है. पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने यह गांजा गुरुग्राम से किसी व्यक्ति से एक लाख रुपए में खरीदा था. मुनाफा कमाने के इरादे से गाँजा को छोटी-छोटी मात्रा में बेच रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गाँजा सहित काबू कर लिया.
(Udaipur Kiran)
You may also like

गर्भवती महिलाओंˈ को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत﹒

1 महीनेˈ तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते﹒

शादी करˈ के दुल्हन संग लौट रहे दूल्हे से नहीं हुआ कण्ट्रोल, लेकिन घूंघट उठाया तो लग गया सदमा﹒

कभी देखी है ऐसी जगह? जाते ही होगा दूसरी दुनिया में आने जैसा अहसास, यकीन न हो तो देखें वीडियो

पुतले सेˈ शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ﹒





