आगर मालवा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के आगर मालवा जिले में सोयाबीन की फसल का सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने Saturday को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. जिला मुख्यालय
के छावनी चौराहे पर किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया, जिससे करीब एक घंटे तक
यातायात प्रभावित रहा.
आगरमालवा कृषि उपज मंडी में किसानों को सोयाबीन का दाम मात्र
2700 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा था. कम दाम से नाराज किसानों ने पहले मंडी
में प्रदर्शन किया और मंडी गेट पर ताला जड़ दिया. बाद में नारेबाजी करते हुए किसान छावनी
नाका चौराहे पहुंचे और अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े कर उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-552जी
पर चक्काजाम कर दिया.
किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि और पीला मोज़ेक वायरस से फसल
पहले ही खराब हो चुकी है, ऊपर से मंडी में कम भाव मिलने से अब उनकी लागत भी नहीं निकल
पा रही. किसानों ने सवाल उठाया कि जब भावांतर योजना में सरकार भाव का अंतर देती है,
तो वह राशि मंडी में ही क्यों न दे दी जाए-ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके.
मामले की
जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. एडिशनल एसपी, एसडीएम,
तहसीलदार और थाना प्रभारी ने किसानों से चर्चा की. समझाइश के बाद किसानों ने जाम खत्म
किया. इस दौरान हाईवे पर दोनो और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को परेशानी
का सामना करना पड़ा. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन किसानों ने चेतावनी दी है
कि अगर फसलों का उचित मूल्य नहीं मिला तो वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
You may also like
पीडब्ल्यूडी सचिव ने हरिद्वार में किया निरीक्षण, 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने 'ऑपरेशन क्लीन-2' के तहत 4,775 लावारिस और सीज वाहनों का किया निस्तारण
ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100 फीसदी टैक्स की बात, राजकुमार हिरानी बोले- 'कोई नहीं जानता असल इरादा'
विरासत से निकले नेता खुद को 'जननायक' की उपाधि से जोड़ने की कर रहे कोशिश: अजय आलोक
Women's World Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, कहा 'आप जिससे भी मिलते हैं, वह आपसे जीतने के लिए..'