यमुनानगर, 24 मई . शौच के लिए घर से निकले चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की यमुना नहर में पैर फिसल कर डूब जाने से मौत हो गई . सूचना मिलने पर शव की तलाश के लिए मौके पर गोताखोर और पुलिस की टीमें पहुंची. फिलहाल शव की तलाश जारी है. डूबने वाला मासूम अनिकेत तीर्थनगर की टपरियों का रहने वाला है.
पिता संतुराम ने बताया कि उनका परिवार नहर के किनारे बनी टपरियों में पिछले 20 वर्षों से रहा रहा है. शनिवार की सुबह उसका बेटा अनिकेत घर से शौच करने लिए नहर पर गया था. उसके बाद वह वापिस नहीं आया. उसके पैर फिसलकर डूबने की आशंका है. वह कृष्णा पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ता था. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. सदर पुलिस थाने के जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को भी मौके पर बुलाया गया है . फिलहाल नहर में अनिकेत के शव की तलाश जारी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
राजस्थान में इंसानियत शर्मसार! JCB से उल्टा लटकाकर युवक की बेरहमी से की पिटाई, VIDEO वायरल
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग और वुमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का आयोजन
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ सनी को धर दबोचा
शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों के साथ हुई मारपीट में एक युवक की मौत
सिरसा: सरकार की नाकामी से हरियाणा में कॉटन बिजाई प्रभावित: कश्मीर सिंह