दरभंगा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधपुर टोला सोनपुर प्राइमरी स्कूल के उप प्रभारी हेडमास्टर व बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर की गोली मारकर कल हत्या कर दी गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। वे अगले दिन नए विद्यालय में ज्वाइन करने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, बीते कल अपराह्न राजेश कुमार ठाकुर बीएलओ के काम से निकले थे। इसी दौरान सुनसान जगह पर घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उनके सीने और पेट में गोली मार दी। गोली लगने के बावजूद वे हिम्मत दिखाते हुए लगभग दो किलोमीटर बाइक चलाकर अपने स्कूल के गेट तक पहुंचे और साथियों को बताया कि उन्हें गोली लगी है। इसके बाद सहकर्मी शिक्षकों ने उन्हें पंडौल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक के भाई मुकेश कुमार ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में आशंका जताई है कि राजेश कुमार का प्रेम प्रसंग उसी स्कूल की एक विवाहित शिक्षिका से था। शिक्षिका के पति ने पूर्व में धमकी दी थी और हत्या उसी ने करवाई हो सकती है।
इस संबंध में सकतपुर थाना अध्यक्ष अरविंदर कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बेता थाना के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवा
ई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
You may also like
कर्क राशिफल 30 अगस्त 2025: आज सितारे खोलेंगे किस्मत का ताला!
बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन को चुनौती
आपसी सहमति से तलाक में ट्रायल कोर्ट विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए जोर नहीं दे सकता: हाईकोर्ट
पेट्रोल पंप एसोसिएशन एक सितम्बर से शुरू करेगा ' नो हेलमेट नो पेट्रोल 'अभियान
कोरबा : जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार सब इंजीनियर निलंबित