– जेपी गंगा पथ पर 15 किलोमीटर में होगा परिचालन
– शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक दीघा रोटरी घाट से कंगन घाट के बीच चलेगी बस
पटना, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
राजधानी पटना अब पर्यटकों को मुम्बई जैसी अनूठी अनुभव देने के लिए तैयार है। मंगलवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की ओर से जेपी गंगा पथ पर पहली ओपन डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत की गई।
पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने दीघा रोटरी से कंगन घाट के बीच 15 किलोमीटर के रूट पर इस बस का उद्घाटन किया। पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह डबल डेकर बस पर्यटकों को गंगा दर्शन का शानदार अनुभव देगी। बीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने कहा कि इस पहल से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
बस में 40 सीटें हैं, जिनमें 20 वातानुकूलित सीटें निचले और 20 सीटें ऊपरी डेक पर हैं। बस में टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और एक गाइड भी होगा, जो पर्यटकों को रास्ते के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देगा। यह बस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जे.पी. गंगा पथ गोलम्बर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराएगी।
प्रति व्यक्ति किराया 100 रुपये
किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति (दोनों ओर की यात्रा) और 50 रुपये प्रति व्यक्ति (एक ओर की यात्रा) निर्धारित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सेवा की सफलता के आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अभियंता सुनील कुमार सुमन, प्रबंधक परिवहन रत्नेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
भूतपूर्व सैनिकों के लिए पतंजलि की सौगात: मुफ्त इलाज की नई शुरुआत!
जयपुर-दौसा में झमाझम बारिश: चार इंच से ज्यादा पानी, गलता में 20 लोग फंसे, बीसलपुर बांध के 6 गेट खोले
ChatGPT में आई तकनीकी समस्या: उपयोगकर्ताओं के लिए 5 बेहतरीन विकल्प
तला` हुआ लहसुन खाने के 24 घंटे बाद युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव आपके लिए जानना है जरुरी
दिल्ली के इंटरैक्टिव सेशन में मध्य प्रदेश को प्राप्त हुए 12 हजार 508 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव