राजगढ़,7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सुठालिया थाना क्षेत्र से दूसरे विवाह से नाराज साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर डाॅक्टर जीजा का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वहीं सूचना पर राजगढ़ थाना पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार सुठालिया में संचालित सहयोग अस्पताल के संचालक डाॅ. लखन सौंधिया ने 24 सितम्बर को भोपाल के आर्य समाज मंदिर से दूसरा विवाह कर लिया था, जिससे ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गए थे. इसी बात को लेकर बीती रात डाॅ.सौंधिया को उसका साला राजेन्द्र उर्फ राकेश व उसके अन्य रिश्तेदार समझाने के लिए आए थे, लेकिन तभी उनमें कहासुनी हो गई. इसके बाद डाॅ.सौंधिया को साले ने अपनी गाड़ी में बैठाया और खिलचीपुर के समीप देवरी गांव ससुराल में ले जाने लगे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डाॅक्टर का अपहरण हुआ है,जिस पर राजगढ़ कोतवाली पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर आरोपितों को पकड़ लिया. बाद में सुठालिया पुलिस आरोपितों व अपहृत डाक्टर को सुठालिया लेकर आई. पुलिस ने मामले में राकेश उर्फ राजेन्द्र पुत्र पूरजी सौंधिया निवासी देवरी, रघुवीर पुत्र विक्रमसिंह दहीखेड़ी, बीरम पुत्र दूल्हेसिंह निवासी मीनागांव, पवन पुत्र भगवानसिंह निवासी देवरी और जितेन्द्र पुत्र रतनसिंह निवासी मीनागांव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. मामले में आशंका जताई गई है कि डाॅक्टर सौंधिया अपनी प्राॅपर्टी दूसरी पत्नी के नाम करने वाला है,समझाइश की बात चल रही थी उसी समय आपस में कहासुनी हो गई,नाराज साले ने अपने अन्य साथियों से कहा कि इसे गाड़ी में बैठाकर लेकर ले चलो गांव में जाकर समझाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
EPFO कब वापस ले सकता है PF अकाउंट से निकाला पैसा? मुसीबत में फंसने से अच्छा है पहले ही जान लें कारण
एयर इंडिया और ताइवान की एयरलाइन स्टारलक्स ने किया इंटरलाइन पार्टनरशिप का ऐलान, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
साइमन कैटिच ने बताया, पैट कमिंस के स्थान पर किसे मिल सकता है एशेज सीरीज में मौका
श्रीलंका में अफ्रीकी स्वाइन बुखार को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, उपायों को लेकर अधिसूचना जारी
केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के वैज्ञानिकों को, खोज ऐसी जिसका रेगिस्तानी हवा से पानी इकट्ठा करने में हो सकता है इस्तेमाल