पटना, 15 मई . बिहार के पश्चिम चम्पारण जिेले के बेतिया में चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने तीन सगी बहनाें की जान ले ली, जबकि एक और बच्चे की झुलसने की बात कही जा रही है. घटना गुरूवार दोपहर की दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 की है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने वक्त चूल्हें से उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. कुछ ही पल में आग पूरे घर में फैल गयी और आग की चपेट में आने से तीन मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
मृतकों में पश्चिम चंपारण के शिकारगंज स्थित शिकारपुर गांव निवासी रामबाबू साह की बेटी मुस्कान कुमारी (6 वर्ष ) ,पायल (5 वर्ष) और संतोषी कुमारी (2 वर्ष) शामिल हैं. तीनों बच्चियां अपनी मां के साथ नानी के घर आईं थीं.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आग में झुलसे बच्चे का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ तीन बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
पाकिस्तान, तुर्की, अजरबैजान... भारत के लिए खतरा बना 'थ्री ब्रदर एलायंस', जानें मोदी सरकार की काउंटर पॉलिसी
नए मित्र बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान,सच्चे मित्र में होते हैं ये गुण
धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस भी कर सकती है एफआईआर
जितना रोमांच, उतना खौफनाक भी! रणथम्भौर के जंगल में रात को दिखने वाले साए का राज़ जान डर के मारे निकल जाएगी चीख
राष्ट्रपति ने राज्यपाल को विधेयक प्रस्तुत करने के संबंध में अनुच्छेद 200 पर प्रश्न सुप्रीम कोर्ट को भेजा