पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़वेता-1 ब्लॉक के मालबांदी के लोधा ग्राम में मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम के दौरान सिद्धि (भांग) प्रसाद खाने से दस लोग बीमार हो गए. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग विसर्जन के बाद प्रसाद स्वरूप सिद्धि का सेवन कर रहे थे, तभी अचानक उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी शिकायतें सामने आई.
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी बीमारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है.
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में विषाक्तता की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने प्रभावित प्रसाद के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं.
स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप