नई दिल्ली, 24 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम में नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि हमें विकास की गति बढ़ानी होगी. केंद्र और सभी राज्य यदि एक साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.
गवर्निंग काउंसिल की इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए विकसित राज्य@2047 का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है. जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा. यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है. राज्यों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तथा सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पड़ोसी शहरों का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए. विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए. हमें अपने कार्यबल में महिलाओं को शामिल करने की दिशा में काम करना चाहिए. हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए जिससे उन्हें कार्यबल में सम्मानपूर्वक शामिल किया जा सके.
गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत@2047 के लिए विकसित राज्यों के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई. बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
न्यूटाउन में आम तोड़ने को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, मालकिन सहित दो गिरफ्तार
'राइज़िंग नॉर्थ ईस्ट समिट' से पूर्वोत्तर में विकास की नई सुबह: भाजपा
होजाई गीताश्रम में संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह संपन्न
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता : श्रवण कुमार