Next Story
Newszop

15वां गिर्दा स्मृति समारोह में लोकसंस्कृति, विचार और रंगमंच का जीवंत संगम

Send Push

नैनीताल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की लोक चेतना के प्रतीक-प्रदेश के दिवंगत जनकवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ की स्मृति में आयोजित 15वें वार्षिक समारोह में साहित्य, संगीत, रंगमंच और विचारों की बहुआयामी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

गिर्दा स्मृति मंच द्वारा आयोजित यह समारोह सांस्कृतिक जागरूकता और समसामयिक विमर्श का सशक्त मंच और गिर्दा की विचारधारा को जीवंत करने के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम भी बना।

आयोजन के तहत क्रांति चौक तल्लीताल से फ्रीमैसन हॉल मल्लीताल तक शहीद सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा सामूहिक गायन और छोलिया नृत्य के साथ सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया। इसके पश्चात फ्रीमैशन हॉल में उत्तराखंड के समसामयिक मुद्दों पर ‘गिर्दा के बहाने’ विषयक चर्चा आयोजित हुई, जिसमें सतीश धौलाखंडी, त्रिलोचन भट्ट, नोमान सिद्दीकी सहित अनेक विचारकों ने भाग लिया। साथ ही ताल साधना अकेडेमी के दीक्षा, आकाश, आऋका, हर्ष, रिया, शौर्य, युवराज, भव्य, दिव्यम, प्रीती, दिया, अनुष्का और धीरज आदि बच्चों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

शुभेंदु बहुगुणा और राकेश मनराल ने अपनी कविताओं से सामाजिक चेतना को स्वर दिया। उत्तराखंड मुक्त विवि के सहायक प्राध्यापक प्रदीप कुमार ने सितार वादन प्रस्तुत किया, जिसमें तबले पर अमन महाजन ने संगत की। गढ़वाल विश्वविद्यालय के एआईडीएसओ श्रीनगर इकाई के छात्रों ने जनभावनाओं को स्वर देते हुए जनगीतों की प्रस्तुति दी। गिर्दा स्मृति मंच द्वारा दाऊद हुसैन के निर्देशन और परिकल्पना में सआदत हसन मंटो के नाटक “तमाशा” का मंचन किया। नाटक में जावेद हुसैन, सम्राट, ऋतू और बाल कलाकार सिद्धू ने अभिनय किया।

इसके अतिरिक्त विकेश वाजपेयी ने मंटो के ही नाटक “टोबा टेक सिंह” का राजेश कुमार के नाट्य रूपांतरण में मंचन किया। आयोजन में स्वर्गीय गिर्दा की धर्मपत्नी हेमलता तिवाड़ी, पुत्र तुहिनांश तिवाड़ी, पीसी तिवारी, प्रेम पिरम, इदरीस मलिक, जसी राम आर्य, हरीश राणा, राजेश आर्य, पवन कुमार, अजय पवार, अदिति खुराना, राजेश जोशी, धर्मानंद लखेड़ा, मुकेश सेमवाल सहित अनेक साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुसुम पांडे ने किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Loving Newspoint? Download the app now