–परिवहन मंत्री ने सिविल लाइन बस स्टेशन पर ओमेक्स के साइट ऑफिस कार्यालय का किया उद्घाटन
प्रयागराज, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एवं प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कम्पनी ओमेक्स बीटूगेदर के मध्य उत्तर प्रदेश के 06 बस स्टेशनों पुराना बस स्टेशन गाजियाबाद, गोमती नगर लखनऊ, अयोध्या धाम, सिविल लाईन प्रयागराज, अमौसी लखनऊ एवं कौशाम्बी गाजियाबाद को पी0पी0पी0 मॉडल पर विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसी परियोजना के अन्तर्गत कम्पनी द्वारा सोमवार को सिविल लाईन बस स्टेशन प्रयागराज पर साइट ऑफिस का शुभारम्भ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एवं ओमेक्स लिमिटेड का नया ब्रांड बीटूगेदर के मध्य आपसी सहमति के आधार पर बस स्टेशन को पी.पी.पी. मॉडल पर विकसित किये जाने का प्रस्ताव है। इस परियोजना का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजन, समयबद्व परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधा युक्त परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए पूर्णतया कटिबद्व है।
इस अवसर पर ओमेक्स लिमिटेड कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ परियोजना टीम, स्थानीय गणमान्य तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। पूजा-अर्चना के पश्चात कम्पनी प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बस टर्मिनल उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर ओमेक्स लिमिटेड के सुनील कुमार सोलंकी, प्रेसि़डेंट एवं बिजनेस हेड ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सिविल लाइन बस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परियोजना विकसित कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि जनता को समय पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान दे। उन्होंने परिवहन मंत्री का हृदय से आभार प्रकट किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
6-6-6 Walking Rule : मोटापा, डायबिटीज और हार्ट डिज़ीज से बचने का आसान घरेलू नुस्खा!
स्टॉक मार्केट में पटेल रिटेल की मजबूत एंट्री, लिस्टिंग के बाद बना बिकवाली का दबाव
हिमाचल विधानसभा : अधिकारियों की पुनर्नियुक्ति, धारा 118, उद्योगों के बंद होने, कर्ज के बोझ और आउटसोर्स कर्मचारियों पर उठेंगे सवाल
कुल्लू में व्यास नदी में आई बाढ़ का कहर, कई मकान और दुकानें बह गईं,मनाली-लेह मार्ग बाधित
वाइफ: मेहमान आ रहे हैं और घर में दाल के सिवाय कुछ बना नहीं है, हसबैंड- जब वे आएं तो किचन में बर्तन गिरा देना, पढ़ें आगे..