झज्जर, 25 मई . राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि रोहतक के पास पहरावर गांव में 30 में को होने जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर 30 बिरादरी में भारी उत्साह नजर आ रहा है. इससे साफ है कि कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटेगी और लोग भगवान परशुराम के आदर्शों से प्रेरणा लेंगे. मंत्री शर्मा ने ये बात पहरावर में होने वाले कार्यक्रम के निमित्त शनिवार रात को बहादुरगढ़ में स्थानीय निवासियों के साथ बैठक में कही.
मंत्री शर्मा ने सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद धर्मशाला और गौरी शंकर मंदिर में आमजन की समस्याएं सुनी और राज्य स्तरीय परशुराम जन्मोत्सव का आमंत्रण दिया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत संत महापुरुषों की जयंती को सरकार के स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सोच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
डॉ. शर्मा ने विप्र समाज व सर्व समाज को पहरावर गांव में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सैनिकों और शहीदों के संम्मान में, भगवान परशुराम जी की शान में, 36 बिरादरी के कल्याण में, ब्राह्मण है मैदान में, को समर्पित होगा. समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, मंत्रीमंडल सहयोगी गौरव गौतम, केंद्र सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, पालिकाओं व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पाले राम शर्मा, प्रवीण शर्मा, सतीश शर्मा, बलराम गौतम, पार्षद राजेश मकडौली, पार्षद कर्मबीर शर्मा, भाजपा नेता सतीश नंबरदार, कसार गांव के सरपंच टोनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. दूसरी और कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शहर के सेक्टर दो स्थित गौरी शकंर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए शहरवासियों को भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहरावर पहुँचने का निमंत्रण दिया.
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह रैली नहीं, अपितु भावनात्मक समारोह है, जिससे प्रदेश में हजारों परिवारों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौड़ संस्था में प्रशासक नियुक्त करते संस्था के विकास को रफ्तार देने का मार्ग प्रशस्त किया है. आगामी 30 मई को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में बहादुरगढ़ क्षेत्र के नागरिक भाग लेकर कार्यक्रम के साक्षी बने. इस अवसर पर जेपी शर्मा, नरेश भारद्वाज, अश्वनी शर्मा, शेखर कौशिक, मुकेश, पार्षद अशोक शर्मा के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
22 साल का तूफान: ब्रेविस बना CSK का अगला सुपरस्टार
सीएसके ने धमाकेदार जीत के साथ कहा अलविदा, गुजरात को 83 रनों से रौंदा
शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव से मची भगदड़
मालदीव के विदेश मंत्री समुद्री साझेदारी पर उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे नई दिल्ली
'मन की बात' कार्यक्रम : प्रधानमंत्री ने कहा-जीवन चंद्र ने अपनी 'बगेट' कला से देश-दुनिया में किया उत्तराखंड का नाम रोशन