Next Story
Newszop

नवादा में पांच साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Send Push

नवादा, 27 मई . पुलिस ने मंगलवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव के बधार स्थित एक कमरे से पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही पांच-छह साइबर अपराधी भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान पैंगरी निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र दीपक कुमार,राजु सिंह उर्फ राजु राम के पुत्र रंजय सिंह व नीतीश कुमार,नरेश सिंह उर्फ नरेश राम के पुत्र पप्पू राम एवं देवनंदन राम के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई. इस बाबत मंगलवार को ही पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से दो एण्ड्रॉयड मोवाइल व कस्टमर डाटा से भरा एक कॉपी को जब्त किया गया.

गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि अल-अखैर ईस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाकर ठगी करने का कार्य करता हूं. साइबर ठग के पास से जब्त मोबाइल में भी ठगी करने का ठोस सबूत प्राप्त हुआ है. वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधी के निशानदेही पर फरार होनेवाले पांच और साइबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

—————

/ संजय कुमार सुमन

Loving Newspoint? Download the app now