New Delhi, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . लाल किले के ऐतिहासिक प्रांगण में Saturday को आयोजित ‘मेरी दिल्ली, मेरा देश’ के भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और Chief Minister रेखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से भागीदारी करते हुए ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार किया. यह कार्यक्रम 1 नवंबर को दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों जैसे केरल, Haryana, Madhya Pradesh, कर्नाटक, Andhra Pradesh, Chhattisgarh, Punjab, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया.
इस अवसर पर Chief Minister ने नागरिकों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब दिल्ली के लोग एकजुट होकर शहर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. Chief Minister ने यह भी कहा कि दिल्ली की विशेषता उसकी विविधता और अपनापन है.
इस विशेष कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, कपिल मिश्रा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार, विद्यार्थी, स्वयंसेवक तथा हजारों दर्शक विशेषकर युवा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कलाकारों ने अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्सव को और भी भव्य और जीवंत बना दिया. Punjab के ऊर्जावान भांगड़ा, केरल की मोहक मोहिनीयट्टम, और कर्नाटक के पारंपरिक यक्षगान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. Madhya Pradesh के लोकगीतों और Chhattisgarh के जननृत्यों ने भारत की मिट्टी की सोंधी खुशबू को मंच पर साकार किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइट एंड साउंड शो, फूड फेस्टिवल और गेम्स ज़ोन ने पूरे वातावरण को उत्साह, ऊर्जा और उल्लास से भर दिया. शाम का विशेष आकर्षण प्रसिद्ध गायक बी प्राक का लाइव कॉन्सर्ट रहा, जिसमें देशभक्ति और लोकधुनों की अनूठी संगति ने समूचे लाल किले को एकता, जोश और राष्ट्रीय गर्व की भावना से सराबोर कर दिया. विशेष विभाग यह रही कि विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए व्यंजन और दिल्ली के प्रसिद्ध स्थानीय खाद्य पदार्थों के स्टॉल वाले मल्टी-क्यूज़ीन फूड कोर्ट ने लोगों का विशेष आकर्षण बना.
इस विशेष कार्यक्रम में Chief Minister ने कहा कि दिल्ली का इतिहास संघर्ष, पुनर्निर्माण और आत्मबल का प्रतीक रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ने अपने लंबे इतिहास में अनेक कठिनाइयों और हमलों का सामना किया, कई बार गिरी, लेकिन हर बार पहले से अधिक दृढ़ होकर उठ खड़ी हुई. Chief Minister ने कहा कि लाल किले की प्राचीन दीवारें दिल्ली के उत्थान, पतन और पुनर्जन्म तीनों की साक्षी रही हैं. Chief Minister ने नागरिकों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब दिल्ली के लोग एकजुट होकर शहर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. Chief Minister ने यह भी कहा कि दिल्ली की विशेषता उसकी विविधता और अपनापन है. हम सब अलग-अलग राज्यों से आकर दिल्ली में बसे हैं. अपने-अपने मूल राज्य के प्रति सम्मान और प्रेम तो हमारे दिल में सदैव रहेगा, पर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली भी हमारी है और यह देश भी हमारा है. इसी भावना से इस कार्यक्रम का नाम रखा गया है मेरी दिल्ली, मेरा देश.
Chief Minister ने कहा कि दिल्ली को अब अपनी पिछली तकलीफों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है, चाहे वह यमुना की सफाई हो, प्रदूषण पर नियंत्रण हो, हरियाली बढ़ाने का कार्य हो या गली-नालियों व सड़कों के निर्माण का काम, हर क्षेत्र में सुधार और प्रगति हमारी प्राथमिकता है. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली को देश की राजधानी के रूप में एक विकसित, स्वच्छ और सशक्त शहर बनाया जाए.
कार्यक्रम के दौरान Chief Minister ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया और कहा कि उनकी प्रेरणा से देश की एकता और अखंडता आज भी मजबूती से कायम है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने यह संकल्प लिया है कि राजधानी में अब हर राज्य का राज्य दिवस और राज्य उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने इस पहल के लिए दिल्ली के सांस्कृतिक मंत्री कपिल मिश्रा को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर-पूर्व तक, हर राज्य के त्यौहार, संस्कृति और परंपराएं पूरे जोश और प्रेम से मनाई जाएंगी. दिल्ली अब सचमुच ‘मिनी इंडिया’ की पहचान बनेगी. Chief Minister ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से हर पर्व और अवसर को दिव्यता और भव्यता के साथ मनाने की परंपरा शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली है, देश की राजधानी, जहां हर राज्य का उत्सव पूरे सम्मान और समानता के साथ मनाया जाएगा.
Chief Minister ने नागरिकों से अपील की कि वे दिल्ली को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि हम सब एक बड़े परिवार के सदस्य हैं. हर व्यक्ति यदि रोज़ एक छोटा-सा काम देश के लिए करे, चाहे शहर को साफ रखने का संकल्प हो, हरियाली बढ़ाने की कोशिश हो, नियमों का पालन हो, या किसी जरूरतमंद की मदद करना, तो देश हर दिन 140 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा.
Chief Minister ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि यदि देश का हर नागरिक प्रतिदिन एक काम भी राष्ट्रहित में करे, तो भारत निरंतर आगे बढ़ेगा. यही भावना हमें अपनानी है. Chief Minister ने सभी नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दिल्ली अब एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही है. इस परिवर्तन यात्रा में हम सबकी भागीदारी ही इसका सबसे बड़ा बल है.
आशीष सूद ने कहा कि 1947 में जब Punjab से आए लाखों परिवार टूटे मन से दिल्ली पहुंचे थे, तब लाल क़िले ने उनके आंसू भी देखे थे और सरदार पटेल की वह दृढ़ता भी, जिसने उन्हें यह भरोसा दिया कि ‘दिल्ली आपकी भी है.’ दिल्ली की रौनक, उसकी ऊर्जा और उसका उद्यम, सबमें उस Punjabी संघर्ष की छाप है जिसे पटेल ने सुरक्षा और सम्मान दिया था.
सूद ने कहा कि दिल्ली ने तब भी आसरा दिया था और आज भी यही शहर हर संघर्ष को गले लगाकर ताक़त में बदल देता है. यही दिल्ली की आत्मा है- आसरा देने की, जोड़कर रखने की, और आगे बढ़ाने की और यही हमारी असली राष्ट्रीय पहचान है, जिसने भारत को एकता और साहस की राजधानी बनाया है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि मेरी दिल्ली, मेरा देश केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक भाव है, अपने शहर और अपने देश के प्रति गर्व, जिम्मेदारी और समर्पण का प्रतीक. दिल्ली न सिर्फ भारत की राजधानी है, बल्कि यह भारत के हर कोने से आए लोगों का घर है. यहां की विविधता, संस्कृति और एकता ही हमारी असली ताकत है. हमारा संकल्प है कि दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित, सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी राजधानी बनाया जाए. उन्होंने कहा कि “मेरी दिल्ली, मेरा देश” के माध्यम से हम हर नागरिक को इस अभियान से जोड़ना चाहते हैं ताकि हर दिल्लीवासी अपने शहर को संवारने, उसकी सुंदरता, संस्कृति और आत्मा को संरक्षित करने में भागीदार बने. जब हर दिल्लीवासी अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाएगा, तभी ‘मेरी दिल्ली’ सच में ‘मेरा देश’ बनेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक इतने रुपये खर्च कर सकेंगे, देखें पूरी डिटेल

अबˈ बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार﹒

टेक इंडस्ट्री में भूचाल! 2025 में 1 लाख से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, AI बना सबसे बड़ा दुश्मन?

क्या आप जानते हैं वाराणसी की कुंज गली में सस्ती बनारसी साड़ियां कैसे मिलती हैं?

जयमालाˈ के तुरंत बाद बार-बार वॉशरूम जाने लगा दूल्हा दुल्हन ने पीछा किया तो खुला ऐसा राज कि हर कोई रह गया दंग﹒





