जयपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जालोर इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए Police Station बागोड़ा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) कल्याण सिंह को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की गई.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि आरोपी कल्याण सिंह परिवादी के रिश्तेदार से जुड़े एक प्रकरण में दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने और मामले में मदद करने के एवज में ₹65,000 की रिश्वत मांग रहा था. आरोपी पहले ही ₹35,000 ले चुका था और शेष राशि के लिए परिवादी को परेशान कर रहा था.
शिकायत के सत्यापन के बाद, जोधपुर रेंज के डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में और एसीबी जालोर के एएसपी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आरोपी ASI कल्याण सिंह को परिवादी से ₹50,000 की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
एसीबी टीम ने मौके से पूरी राशि बरामद कर ली है.
You may also like
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग` गिफ्ट में दी ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल` बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
तेज़ पत्ते का काढ़ा है काफ़ी गुणकारी, जिससे` दूर होती हैं कैंसर जैसी ख़तरनाक़ बीमारी, जानिए बनाने की विधि..
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और` साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती` हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..