Prayagraj, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . पीएम मोदी के मन की बात के 126वें संस्करण 28 सितम्बर की तैयारी को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा Prayagraj महानगर के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणादायी बातें सुने और कार्यकर्ता उसे आत्मसात करें.
सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के विधानसभा व मंडल के संयोजकों की आहुत बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि मन की बात को सिर्फ सुनें ही नहीं बल्कि जनता के बीच चर्चा भी करें और कार्यकर्ता स्वयं भी आत्मसात करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार ऐसे कई महत्वपूर्ण विषयों को रखते हैं जिससे हम सबको सीख लेने की आवश्यकता होती है. अभी तक मन की बात कार्यक्रम में पूरे काशी क्षेत्र एवं प्रदेश में भी Prayagraj महानगर सबसे आगे रहा है और ये महानगर के मन की बात की टीम के परिश्रम का परिणाम है. sunday को महानगर के सभी 15 मंडलों के समस्त 1216 बूथों पर मन की बात सुना जाएगा. बूथ स्तर पर मन की बात की फोटो सरल एप पर डाउनलोड करनी होगी जिसकी मॉनिटरिंग प्रदेश व केंद्र नेतृत्व करेगा.
इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने Prayagraj महानगर की मन की टीम के विधानसभा व मंडल संयोजकों को अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. बैठक का संचालन मन की बात कार्यक्रम के जिला सह संयोजक दीप द्विवेदी ने किया. इस दौरान मन की बात शहर दक्षिणी विधानसभा संयोजक मधुमिता नाथ, शहर उत्तरी संयोजक अभिषेक सिंह, शहर पश्चिमी संयोजक रोहित विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, गणेश वर्मा, अजय श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, विजय पटेल आदि उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
इंदौरः सेवा पखवाड़ा में महिलाओं के स्वास्थ्य की टोह लेने दुर्गम पहाड़ियों में ग्रीन कमांडो अभियान
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की कैद , पांच हजार रुपए जुर्माना
राजा-मंत्री-विद्वान सब हो गए फेल एक` अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे
मुंबई में महिला शिक्षक पर नाबालिग छात्र के यौन शोषण का आरोप
जब लड़के वालों ने दहेज नहीं` लिया, बहू को दी 11 लाख की कार। 'दहेज का दानव उल्टे पांव भागा