New Delhi, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) .
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैट शॉर्ट ने साफ कर दिया है कि भले ही वे Batsman ी की शुरुआत करना पसंद करते हों, लेकिन अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने का उनका सबसे बड़ा मौका मिडिल या लोअर ऑर्डर में है.
29 वर्षीय शॉर्ट पिछले साल वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 15 सदस्यीय टीम के बाहर एक रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज़, जो गोल्ड कोस्ट और गाबा में होने वाले मुकाबलों के साथ क्वींसलैंड में समाप्त होगी, शॉर्ट के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.
शॉर्ट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 30 गेंदों पर 66 रन की ताबड़तोड़ पारी रही है, जो उन्होंने ओपनिंग करते हुए खेली थी. हालांकि मौजूदा सीरीज़ में उन्होंने पहले दो मैचों में नंबर 7 पर Batsman ी की है.
शॉर्ट ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल होने का स्पष्ट रास्ता दिखाया है.
उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा, “व्यक्तिगत तौर पर मैं ओपनिंग को अपनी सबसे मजबूत स्थिति मानता हूं, लेकिन चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ से बातचीत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वर्ल्ड कप के लिए हमारी टॉप-4 या टॉप-5 Batsman ों की जगह लगभग तय है. अगर मुझे वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनानी है, तो मेरा सबसे अच्छा मौका मिडिल या लोअर ऑर्डर में है.”
उन्होंने आगे कहा, “वर्ल्ड कप खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. वेस्टइंडीज में मैं रिज़र्व खिलाड़ी था और खेल नहीं पाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात है — चाहे वह वर्ल्ड कप हो या कोई द्विपक्षीय सीरीज़.”
एडिलेड स्ट्राइकर्स के Captain शॉर्ट ने अपनी बीबीएल 12 और बीबीएल 13 की शानदार प्रदर्शन के दम पर पहचान बनाई, जहां वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. उनकी दमदार Batsman ी और चतुर ऑफस्पिन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीमों तक पहुंचाया.
शॉर्ट ने कहा कि उन्होंने अब अपनी Batsman ी में स्पिनरों के खिलाफ सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है.
उन्होंने कहा,“भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ मेरा खेल और बेहतर होना चाहिए. हमारे पास टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टॉइनिस जैसे पावर हिटर्स हैं, जिन्होंने भारत में खेला है और स्पिन के खिलाफ शानदार अनुभव रखते हैं. ऐसे में मुझे अपनी ताकत उसी दिशा में बढ़ानी होगी.”
उन्होंने अंत में कहा, “ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन यही चुनौती मुझे बेहतर बनाती है. आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा.”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

यूपी में इन वाहनों का रोड टैक्स माफ, पैसे दे दिए तो ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड

बिहार का विकास एनडीए सरकार का एजेंडा: मोदी

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन समय में बदलाव, सर्दियों में बदली व्यवस्था, नई टाइमिंग जानिए

पहले महिला को किया गया 'डिजिटल अरेस्ट', फिर 31 लाख रुपए ठगे

लापता बुजुर्ग का शव अस्पताल परिसर में मिला





