नई दिल्ली, 19 अप्रैल . राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई-मेन) 2025 सत्र-दो के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए. फिलहाल, एनटीए ने केवल पेपर 1 (बीई/बीटेक) के नतीजे घोषित किए हैं. पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के नतीजे अभी भी प्रतीक्षित हैं. इस साल, कुल 24 छात्रों को पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 पर्सेंटाइल मिले हैं.
राजस्थान में सात उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन 100 एनटीए स्कोर धारक हैं. पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में दो-दो, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में एक-एक टॉपर अपने राज्यों से हैं.
एनटीए ने 2 से 8 अप्रैल तक जेईई मेन 2025 का दूसरा सत्र आयोजित किया था. जेईई मेन सत्र 2 के परिणाम में जेईई एडवांस्ड, ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ शामिल है.
जेईई मेन पेपर 1 के अप्रैल 2025 सत्र 2 में कुल 9,92,350 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 6,81,871 पुरुष और 3,10,479 महिला शामिल थे. इनमें सबसे ज़्यादा उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में 3,72,675 (2,50,849 महिलाएं और 1,21,826 पुरुष) थे. उसके बाद ओबीसी श्रेणी में 3,74,860 उम्मीदवार (2,58,274 पुरुष और 1,16,586 महिला) थे. ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 1,12,790 उम्मीदवार (80,200 पुरुष और 32,590 महिला) दर्ज किए गए. एससी श्रेणी में 97,887 (68,872 पुरुष और 29,015 महिला) और एसटी श्रेणी में सबसे कम 34,138 (23,676 पुरुष और 10,462 महिला) उम्मीदवार थे.
परीक्षा में 100 का एनटीए स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची में सबसे अधिक सात उम्मीदवार राजस्थान से हैं. इनमें मोहम्मद अनस, आयुष सिंघल, लक्ष्य शर्मा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओम प्रकाश बेहरा शामिल हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना से तीन-तीन उम्मीदवार हैं. उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, सौरव, कुशाग्र बैगहा, महाराष्ट्र के आयुष रवि चौधरी, सानिध्य सराफ और विशद जैन, तेलंगाना के हर्ष ए गुप्ता, वंगाला अजय रेड्डी, बानी ब्रता माजी. पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली के दो-दो उम्मीदवार हैं. पश्चिम बंगाल के अर्चिस्मान नंदी और देवदत्त माझी, गुजरात की आदित प्रकाश भागड़े, शिवेन विकास तोषनीवाल और दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के एक-एक उम्मीदवार हैं. कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और आंध्र प्रदेश के साई मनोग्ना गुथिकोंडा हैं.
———–
/ सुशील कुमार
You may also like
'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', अमानतुल्लाह के बेटे ने … ⑅
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⑅
महिला के ऊपर से गुज़र गई तेज़ रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है….!! ⑅
निशिकांत दुबे के बयान से भाजपा ने किया किनारा, जेपी नड्डा बोले- पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती
कब्र से गायब हो रहे शव, सिर काटकर ले जा रहे तस्कर, लोगों में दहशत ⑅