प्रयागराज, 14 मई . माण्डा थाने की पुलिस टीम ने एक छप्पर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर बुधवार को 111500 रुपये नकद एवं जामातलाशी में 740 रूपये बरामद किया और दो जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जनपद में सामाजिक अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बुधवार को माण्डा थाने की पुलिस टीम ने सरायकला गांव में स्थित एक ईट के भट्टे पर स्थित छप्पर में संचालित हो रहे जुए के फड़ पर छापा मारा. जहां से पुलिस टीम ने मौके से सरायकला गांव निवासी मोहनलाल पुत्र स्वर्गीय मुरलीधर और आकाश शर्मा पुत्र स्वर्गीय ओमकार नाथ शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने फड़ से 111500 नकद, जामा तलाशी में 740 रूपये और ताश के पत्ते बरामद किया. पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
तुला राशि का मंगल में आगमन 15 मई से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, मिलेगा इन्हे ईश्ववर का गिफ्ट
Aaj Ka Panchang, 15 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
दिल्ली के प्रमुख मॉल: खरीदारी का अद्भुत अनुभव
पानी पीने का सही तरीका: वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक सुझाव
भारत में टोल संग्रह प्रणाली में बदलाव: मासिक और वार्षिक पास की योजना