धौलपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोटा बैराज के कैचमेंट क्षेत्र में बीते दिनों हुई लगातार भारी वर्षा के चलते एक बार फिर चंबल नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बैराज के गेट खोलकर बड़ी मात्रा में जल निकासी की जा रही है। जिसका सीधा असर धौलपुर जिले पर पड़ रहा है। शनिवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। शनिवार शाम को 6 बजे चंबल नदी का जलस्तर 136.60 मीटर रिकार्ड किया गया। जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से करीब 6 मीटर अधिक है। उधर,चंबल नदी के जलस्तर में हो रही बढोतरी के चलते जिला प्रशासन तथा राहत एजेन्सियां अलट मोड पर हैं तथा जलस्तर की निगरानी की जा रही है। कोटा समेत पूरे हाडौती अंचल में हो रही बरसात के बाद में कोटा बैराजजे गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसके साथ ही भरतपुर संभाग के करौली और सवाई माधोपुर जिलों में हो रही बरसात के बाद भी चंबल नदी में पानी की आवक हो रही है। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर 130.70 मीटर रिकार्ड किया गया। दिन चढने के साथ ही चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी दर्ज की गई। इसके बाद में सुबह 9 बजे चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर को पार करके 132.50 मीटर दर्ज किया गया। दिन में भी जलस्तर में बढोतरीका क्रम जारी रहा तथा शनिवार शाम को 6 बजे चंबल नदी का जलस्तर 136.60 मीटर रिकार्ड किया गया। जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से करीब 6 मीटर अधिक है। चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है। आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, जल संसाधन, विद्युत, पुलिस एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों से दूर रहें। किसी भी सूरत में ओवरफ्लो रपट को पार न करें। सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन और पशुओं की सुरक्षार्थ तथा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु कार्मिक नियुक्त है। आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 05642-220033 पर तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके। दूसरी ओर करौली सहित दूसरे क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से आंगई स्थित पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते शनिवार को आंगई बांध अपनी भराव क्षमता 223.41 मीटर के पास 223.20 मीटर पहुंच गया। जिसके बाद में सुबह 11 बजे बांध के चार गेट खोले गए हैं। आंगई बांध के गेट खोलकर 4523 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने के चलते संबंधित इलाके की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे