Next Story
Newszop

लैंडो नॉरिस ने जीता मोनाको ग्रां प्री, पियास्त्री से वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में केवल 3 अंक पीछे

Send Push

मोनाको, 26 मई . मैकलेरन के ड्राइवर लैंडो नॉरिस ने रविवार को पोल पोजिशन से शुरुआत करते हुए अपने करियर की यादगार जीत दर्ज की. उन्होंने मोनाको ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल कर न केवल इस प्रतिष्ठित रेस में अपना सपना पूरा किया, बल्कि अपने ही टीम साथी ऑस्कर पियास्त्री की फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप लीड को महज 3 अंकों तक सीमित कर दिया.

रेस में फेरारी के चार्ल्स लेक्लर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पियास्त्री तीसरे और रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन चौथे स्थान पर रहे. खास बात यह रही कि टॉप चार ड्राइवरों ने उसी क्रम में रेस पूरी की, जिस क्रम में उन्होंने शुरुआत की थी.

“बचपन का सपना पूरा हुआ” – नॉरिस

नॉरिस ने जीत के बाद कहा, “यह वही है जिसका मैंने बचपन में सपना देखा था. आज मैंने उसे सच कर दिखाया.”

मोनाको में यह उनकी पहली जीत रही और मैकलेरन के लिए 2008 के बाद पहली बार किसी ड्राइवर ने इस ट्रैक पर जीत दर्ज की है.

रेस के दौरान दो अनिवार्य पिट स्टॉप्स का नया प्रयोग किया गया, लेकिन यह रणनीति ओवरटेक के लिहाज से कोई बड़ा बदलाव नहीं ला सकी. अधिकतर ड्राइवर सिर्फ मौके का इंतजार करते रहे.

वेरस्टैपेन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “बहुत रोमांचक रेस थी. हर लैप पर मैं सीट के किनारे बैठा था. शायद अगले साल चार पिट स्टॉप हों. मैं आज भी चार स्टॉप करके P4 पर ही आता.”

फेरारी और रेड बुल के ड्राइवर रहे पीछे

नॉरिस ने आखिरी सेक्शन में खुद को नियंत्रण में रखा, जहां लेक्लर उनके पीछे दबाव बना रहे थे और वेरस्टैपेन आगे की रणनीति को लेकर प्रयोग कर रहे थे. नॉरिस ने रेस में चार कारों को छोड़कर सभी को लैप कर दिया.

यह सीजन की नॉरिस की दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री में भी जीत दर्ज की थी.

मर्सिडीज का निराशाजनक प्रदर्शन

मर्सिडीज के लिए यह रेस किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. सात बार के वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन पांचवें स्थान पर रहे, जबकि जॉर्ज रसेल को ड्राइव थ्रू पेनल्टी मिली और वह 11वें स्थान पर रहे.

रेसिंग बुल्स के इसाक हदजर छठे और हास के एस्टेबन ओकॉन सातवें स्थान पर रहे. लियाम लॉसन ने आठवां स्थान हासिल कर सीजन के अपने पहले अंक अर्जित किए, जबकि एलेक्स एल्बोन (विलियम्स) और कार्लोस सैंज ने टॉप 10 में जगह बनाई.

दुर्घटनाएं और रिटायरमेंट

रेस की शुरुआत में ही वर्चुअल सेफ्टी कार तैनात करनी पड़ी जब साओबर के गैब्रियल बोर्तोलेटो दीवार से टकरा गए. अल्पाइन के पियरे गैस्ली पहले रिटायर हुए, जब वह युकी त्सुनोदा की कार से टकरा गए. बाद में एस्टन मार्टिन के फर्नांडो अलोंसो भी अपनी धुंआ उड़ाती कार को लेकर बाहर हो गए.

अब यूरोपियन ट्रिपल हेडर की अगली रेस अगले सप्ताह बार्सिलोना में आयोजित होगी, जहां टीमें नई रणनीति और उम्मीदों के साथ उतरेंगी.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now