– नवरात्र पर्व नारी शक्ति के सम्मान एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण: Chief Minister डॉ. यादव
भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि नवरात्र आस्था और परंपरा के उत्सव के साथ-साथ नारी शक्ति के सम्मान एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण है. उज्जैन में sunday को 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया, जो एक रिकॉर्ड है. इसे ‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है. उज्जैन की पावन धरा पर अर्जित हुई यह उपलब्धि Indian संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करती है.
कार्यक्रम में ‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ की टीम ने Chief Minister डॉ. यादव को उज्जैन में 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं के पूजन के इस रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया. Chief Minister डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी. कन्या पूजन का आयोजन लोकमान्य तिलक समिति द्वारा किया गया. समिति के संयोजक विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने कहा कि इस आयोजन की सफलता में नागरिकों का अहम योगदान है.
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, संजय अग्रवाल, राजेंद्र भारती, शांतिलाल जैन, दिनेश जाटवा उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने देर रात किया पंडालों का निरीक्षण
अक्टूबर 2025 में बैंक छुट्टियों की बौछार: 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, बनाएं पहले से प्लान!
'मुझे नोबेल नहीं मिला तो अमेरिका का अपमान', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक जंग का जिक्र
महानवमी पर शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेयर किया स्वरचित देवी आराधना का गीत
Post Office FD स्कीम: ₹1 लाख पर मिलेगा ₹44,995 का ब्याज, जानें कैसे बनेगा पैसा!